पाक सेना प्रमुख अलापा कश्मीर राग, बताया मूल अनसुलझा एजेंडा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर एक ‘मूल अनसुलझा एजेंडा’ बना हुआ है। उन्होंने अपने देश के खिलाफ किसी भी प्रकार का दुस्साहस करने के विरूद्ध चेतावनी दी।

जनरल बाजवा ने नियंत्रण रेखा के पास सरपीर एवं पांडु सेक्टरों का दौरा करने के समय यह टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों से भी बातचीत की। सेना के मीडिया प्रभाग...इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

 

उन्होंने सैनिकों की अभियानगत तैयारियों एवं उच्च मनोबल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता में पूरी तरह से संलग्न है। बयान में जनरल बाजवा के हवाले से कहा गया, ‘‘बहरहाल, हम किसी भी दुस्साहस के खिलाफ अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार एवं दृढ़ प्रतिज्ञ हैं।’’  सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर मुद्दा एक ‘मूल अनसुझला एजेंडा’ बना हुआ है तथा उन्होंने कश्मीरियों के आत्म निर्णय के अधिकारों को अपना समर्थन दोहराया।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग