शादी की रात हुआ दुल्हन के पेट में दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जो सामने आया वो हैरान कर देगा आपको

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 31, 2021

जब घर में किसी की शादी होती है तो तो कहा जाता है कि घर में खुशियां आती हैं। लेकिन यूपी के मेरठ में ऐसा हैरान करने वाला वाकया सामने आया जिसमें शादी के खुशियां  एक पल में गायब हो गईं। दरअसल यूपी के मेरठ में शादी के 2 दिन बाद ही पति को पता चला कि उसकी पत्नी 5 माह से गर्भवती है। यह खबर जैसे ही परिवार को मिली परिवार के लोग भौचक्के रह गए। जब पति को शक हुआ तो उसने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। नवविवाहिता को जब अस्पताल ले गए तो अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में यह बात सामने आई की नवविवाहिता के पेट में 5 माह के दो जुड़वा बच्चे हैं।


 यह मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव पीपलीखेड़ा का है। यहां रहने वाले सलमान की शादी मेरठ के जाकिर कॉलोनी की सानिया के साथ 25 दिसंबर को हुई थी। आरोप है कि, शादी की रात ही पत्नी ने सलमान से कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। यह बात जब सलमान ने अपनी मां को बताई तो, उसकी मां को संदेह हुआ जिसके बाद पत्नी को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां जब उसका अल्ट्रासाउंड हुआ तो यह बात सामने आई कि, पत्नी 5 माह की गर्भवती है और उसके पेट में दो जुड़वा बच्चे हैं।


 जब पीड़ित दूल्हे ने इस बारे में ससुराल वालों से बात की तो उल्टा ससुराल वाले उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित दूल्हे से अब 10 लाख रुपये भी मांग रहे है। पीड़ित अपनी फरियाद लेकर गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जहां उसने लिखित शिकायत कर मामले में पुलिस ने कार्यवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि, जब उसने अपनी पत्नी और मायके वालों से पूछा  तो उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपए लेने के लिए यह निकाह किया गया था। अब 10 लाख रुपये दे नहीं तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। पुलिस ने भी इस मामले में जांच करके इस पर कार्यवाई की बात कही है।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज