Pablo Picasso Death Anniversary: कला क्षेत्र के दिग्गज चित्रकार और मूर्तिकार थे पाब्लो पिकासो, 13 की उम्र में लगाई थी पहली प्रदर्शनी

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Apr 08, 2025

Pablo Picasso Death Anniversary: कला क्षेत्र के दिग्गज चित्रकार और मूर्तिकार थे पाब्लो पिकासो, 13 की उम्र में लगाई थी पहली प्रदर्शनी

आज ही के दिन 08 अप्रैल को दुनिया के सबसे प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक पाब्लो पिकासो का निधन हो गया था। उन्होंने अपने वयस्क जीवन के दौरान लगभग 50,000 कृतियां बनाईं थीं। वह एक स्पेनिश चित्रकार और मूर्तिकार थे। बता दें कि पिकासो की मृत्यु से कला जगत में एक युग का अंत हो गया था। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर चित्रकार और मूर्तिकार पाब्लो पिकासो के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म

स्पेन में 25 अक्तूबर 1881 को पाब्लो पिकासो का जन्म हुआ था। इनके पिता एक पेंटर के रूप में काम किया करते थे। ऐसे में यह उम्मीद थी कि पिकासो के खून में भी यह कला होगी। साल 1892 में उन्होंने मालागा स्कूल ऑफ आर्ट लिया। वहीं स्कूली शिक्षा के अलावा वह अपने खाली समय में पेंटिंग और ड्राइंग बनाया करते थे।

इसे भी पढ़ें: Pandit Ravi Shankar Birth Anniversary: विश्व संगीत के गॉडफादर कहे जाते थे पंडित रविशंकर, अंतिम सांस तक नहीं छूटा सितार से नाता

पिता से सीखी चित्रकारी

पाब्लो पिकासो के पिता पक्षियों की प्राकृतिक चित्रकारी करने में सिद्धहस्त थे। उन्होंने महज 7 साल की उम्र से चित्रकारी सिखनी शुरूकर दी थी। पिकासो के पिता ने खुद यह तय किया कि जब उनके बेटे 14 साल के हो जाएंगे, तो वह घोषणा करके पेंटिंग छोड़ देंगे। जिससे कि उनका बेटा उनसे भी बेहतर पेंटर बने। फिर 13 साल की उम्र में उनके पिता ने पाब्लो पिकासो को फाइन आर्ट स्कूल भेज दिया।


हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि साल 1911 में अंतरराष्ट्रीय कला की दुनिया में एक सबसे बड़ा स्कैंडल सामने आया। जब लियोनार्डो द विंसी की पेंटिंग मोनालिसा चोरी हो गई थी। इस चोरी के बाद जब पुलिस ने एक चोर पकड़ा तो उसने फ्रांस के एक जाने-माने साहित्यकार की ओर इशारा किया, जिसको वह चोरी का सामान बेचता था। पुलिस पूछताछ में चोर ने दावा किया कि पिकासो इस चोरी के लिए जिम्मेदार है। इस तरह पुलिस ने संदिग्ध तौर पर पुलिस को हिरासत में लिया लिया। हालांकि बाद में चोरी के आरोप में एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया था।


लड़की से प्रभावित होकर बना दी पेंटिंग

पाब्लो पिकासो के दौरान पेरिस कला और संस्कृति का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता था और वहां पर कई फेमस चित्रकार रहते थे। वहीं पर पिकासो भी अपनी चित्रकारी से गुजर-बसर कर रहे थे। एक दिन पिकासो खाली बैठे थे, तभी गर्ट्रूड स्टाइन नाम की एक लड़की पिकासो के पास आई और उनसे ढेरों सवाल पूछें और पेंटिंग के गुर भी सीखे। इस लड़की से प्रभावित होकर पिकासो ने फौरन एक शानदार पेंटिंग बनाकर उसको गिफ्ट कर दी।


बाद में जब अमेरिकी कला संग्रहकर्ता अल्बर्ट बान ने गर्ट्रूड से पिकासो की उस पेंटिंग की कीमत पूछी तो पता चला कि वह पेंटिंग पिकासो ने उपहार में दी है। तो अल्बर्ट को यकीन नहीं हुई। हालांकि उस पेंटिंग पर पिकासो के साइन और उनके लिखे संदेश ने अल्बर्ट को यकीन करने पर मजबूर कर दिया। पिकासो ने अपना सारा जीवन पेंटिंग को समर्पित कर दिया था और करीब डेढ़ लाख से ज्यादा कलाकृतियां बनाईं। हालांकि उनकी सबसे ज्यादा पेंटिंग चोरी होने का रिकॉर्ड भी है।


मृत्यु

वहीं 08 अप्रैल 1973 को 91 साल की उम्र में पाब्लो पिकासो का निधन हो गया।

प्रमुख खबरें

लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड पर जसप्रीत बुमराह की नजरें, टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने

LeT और JeM के ही नये रूप हैं Kashmir में आतंक मचा रहे TRF और PAFF नामक संगठन

चीन, जर्मनी-रूस-जापान...दिल्ली के विदेश मंत्रालय में जमा हो गए अचानक 20 देशों के राजदूत, तस्वीर देख पाकिस्तान की अटकी सांस

सहरसा और मुंबई के बीच नई अमृत भारत ट्रेन, सुविधा से लेकर किराया तक, जानें इसके बारे में सबकुछ