चीन, जर्मनी-रूस-जापान...दिल्ली के विदेश मंत्रालय में जमा हो गए अचानक 20 देशों के राजदूत, तस्वीर देख पाकिस्तान की अटकी सांस

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 24, 2025

चीन, जर्मनी-रूस-जापान...दिल्ली के विदेश मंत्रालय में जमा हो गए अचानक 20 देशों के राजदूत, तस्वीर देख पाकिस्तान की अटकी सांस

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, इटली, कतर, जापान, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस के शीर्ष राजनयिकों को बुलाया। विदेश सचिव ने 30 मिनट तक चली बैठक के दौरान इन राजनयिकों को जानकारी दी। इससे पहले दिन में इस्लामाबाद ने जवाबी कार्रवाई के तहत वाघा सीमा को बंद करना, भारतीय नागरिकों के लिए सभी सार्क वीजा को निलंबित करना और भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करना शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, कराची में करने जा रहा है सरफेस टू सरफेस मिसाइल टेस्ट

हाल ही में पहलगाम हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई, भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है। बयान में कहा गया कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए गए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय एयरलाइनों के लिए एयर स्पेस बंद, पानी रोकने की कोशिश को युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी, NSC बैठक के बाद आया पाकिस्तान का बयान

इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि वर्तमान में भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वीजा की समाप्ति से पहले भारत छोड़ देना चाहिए, जैसा कि अब संशोधित किया गया है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट, बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, अचानक वृद्धि का कारण क्या है?

क्या सुप्रीम कोर्ट के नहले पर राष्ट्रपति के दहले से निकल पाएगा कोई सर्वमान्य हल, लोग हुए उत्सुक?

Vicky Kaushal Birthday: इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं विक्की कौशल, आज मना रहे 36वां जन्मदिन

Prabhasakshi NewsRoom: India-China तनाव पर आया Russia का बयान, संबंधों में गिरावट को पश्चिमी देशों की साजिश बताया