ओवैसी ने चारमीनार को बताया अपने अब्बा की इमारत, मोदी-योगी और राहुल को लेकर कही ये बात

By अभिनय आकाश | Sep 27, 2021

सियासत में कितनी दफा ऐसे बयान सुनने को मिल जाते हैं जो एक अलग ही तरीके के माहौल पैदा कर देते हैं। अब्बाजान, चाचाजान जैसे उपनामों से पहले ही सुर्खियां बटोर रहा उत्तर प्रदेश का सियासी संग्राम एक बार फिर एक बयान के सहारे चर्चा में है और इसके केंद्र में हैं एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी। कानपुर में सभा करने पहुंचे ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान हैदराबाद के प्रसिद्ध चारमीनार को अपने अब्‍बा की इमारत करार दे दिया। उन्‍होंने यह भी कहा कि मुसलमानों की स्थिति बैंड बजाने वालों जैसी है, जिन्हें शादियों में बाहर ही रोक दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में ओवैसी की राह कितनी आसान? आखिर क्यों उठा रहें मुस्लिम नेतृत्‍व तैयार करने का मुद्दा?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद की आवाम को लाखों सलाम हमने बीजेपी को फिर से हराया। नरेंद्र मोदी ने मेरे खिलाफ आकर कैंपेन किया। आपके मुख्यमंत्री को भी लाया गया था। बाबा भी आए थे। फिर ये राहुल गांधी भी आए थे। चार मीनार के दामन में जलसा किए थे। कांग्रेसी कह रहे थे कि हमें मजलिस जलसा करने नहीं देगी। हमने कहा कि करो चारमीनार के दामन में, हमारे लोकल डीसीपी साहब बोले, सर आपको कोई ऐतराज नहीं है? हमने कहा कि हमें क्यों ऐतराज है, कोई भी कहीं पर कर सकता है। जलसा किए मीडिया के लोग आकर पूछे कि इनका जलसा हुआ। ओवैसी ने कहा कि हमने जवाब दिया कि हां, ये चारमीनार हमारे अब्बा की इमारत है। अब्बा के सामने आए हैं। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग