घोड़ों पर आए 100 चीनी सैनिकों ने किया उत्तराखंड में घुसपैठ, भारतीय सरजमीं पर पी सिगरेट और फेंके चीनी रैपर

By निधि अविनाश | Sep 29, 2021

नयी दिल्ली। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(पीएलए) के करीब 100 सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पिछले महीने उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर में घुस आए थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना 30 अगस्त की है और चीनी सैनिक कुछ घंटे बाद वापस लौट गए। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान इस क्षेत्र में तैनात हैं। सूत्रों ने बताया कि जवाबी रणनीति के तहत भारतीय सैनिकों ने क्षेत्र में गश्त की।

इसे भी पढ़ें: चीन पर भारतीय सेना की पैनी नजर, जवाब देने के लिए LAC पर M-777 तोपें तैनात

चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में आने को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह घटना ऐसे समय में सामने आयी है जब पूर्वी लद्दाख के कई बिंदुओं पर भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा एलएसी के बारे में अलग-अलग धारणाओं के कारण बाराहोती में मामूली उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं। हालांकि, भारतीय अधिकारियों को 30 अगस्त की घटना के दिन सीमा पार आने वाले चीनी सैनिकों की संख्या को लेकर आश्चर्य हुआ।

चीनी सेनिकों ने किया पुलों को नष्ट

अधिकारियों के मुताबिक, चीनी सैनिकों ने एक पुल को भी नष्ट कर दिया है। उत्तराखंड के इस इलाके पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ एक खतरा साबित कर रहा है। यह पहली बार नहीं है जब चीन ने भारतीय इलाके पर घुसपैठ करने की कोशिश की है, इससे पहले भी बाराहोती इलाके में चीन की ओर से घुसपैठ किया गया है। साल 2018 में चीनी सैनिकों द्वारा 3 बार भारतीय इलाकों पर घुसपैठ करने की कोशिश की गई थी।सुरक्षा सूत्रों ने अग्रेंजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स के हवाले से बताया कि, 100 से ज्यादा चीनी सैनिक तुन जुन ला पास पार कर 55 घोड़े के साथ भारतीय इलाके में 5 किमी से ज्यादा बाराहोती के करीब चारागाह पर आ गए थे।

तीन घंटे तक भारतीय इलाके में रहे चीनी सैनिक

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, चीनी सैनिकों का यह ग्रुप करीब तीन घंटे तक रहा, जिस इलाके में भारतीय सेना नहीं होते वहां चीनी सेनिकों की मौजुदगी काफी चिंता बढ़ा रही है। इस इलाके में चीनी सैनिकों ने सिगरेट पिया, घूमे और चीनी सामनों के रैपर को फेंका। सूत्रों ने बताया कि , स्थानीय लोगों द्वारा घुसपैठ की जानकारी मिली जिसके बाद भारतीय सेना और ITBP की टीम मौके पर इलाके पर पहुंचे। हालांकि, जब भारतीय सेना उस इलाके पर पहुंचता उससे पहले ही चीनी सैनिक वहां से चले गए थे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग