बाजार नियामक सेबी ने इन्फिनिटी रीयल्कॉन, वीयर्ड इंडस्ट्रीज और ग्रीनवर्ल्ड ऐग्रो इंडस्ट्रीज के खिलाफ बकाया वसूली के लिए उनकी कुल 25 परिसंपत्तियां जब्त किये जाने के आदेश दिए हैं। सेबी ने इन कंपनियों को जनता से गैर कानूनी तरीके से धन जुटाने का दोषी माना है।
सेबी ने जिन परिसंपत्तियों को जब्त करने का निर्देश दिया है उनमें जमीन, रिहायशी फ्लैट और वाणिज्यिक अपार्टमेंट शामिल हैं। इनमें इन्फिनिटी रीयल्कॉन की 10, वीयर्ड इंडस्ट्रीज की नौ और ग्रीनवर्ल्ड की छह परिसंपत्तियां हैं।