TMC सांसद कल्याण बनर्जी का ऐलान, विपक्षी सांसद वक्फ JPC की अगले दौर की बैठकों का बहिष्कार करेंगे

By अभिनय आकाश | Nov 07, 2024

वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के विपक्षी सदस्य, 9 नवंबर से शुरू होने वाली बैठकों के अगले दौर का बहिष्कार करेंगे, एक विपक्षी सदस्य, तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की। बनर्जी ने इसका दोष भाजपा के जेपीसी प्रमुख जगदंबिका पाल पर मढ़ते हुए उन पर 'अत्याचार' और 'मनमानी कार्रवाई' का आरोप लगाया। बनर्जी ने कोलकाता के एक सम्मेलन में कहा कि सभी विपक्षी सदस्यों ने दौरे का बहिष्कार करने का फैसला किया है। अध्यक्ष मनमाने ढंग से और मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: हुबली में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ JPC चेयरपर्सन ने की मुलाकात, मच गया बवाल

पैनल अगले छह दिनों तक गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता, पटना और लखनऊ में बैठकें करेगा, बीच में रविवार की छुट्टी होगी। इस बीच, बनर्जी ने आगे कहा विपक्षी सदस्यों ने 5 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की। हमने जेपीसी की बैठकों के दिनों की संख्या को सप्ताह में दो दिन से घटाकर प्रति सप्ताह केवल एक दिन या हर पखवाड़े में लगातार दो दिन करने की भी मांग की।

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

उन्होंने दावा किया कि स्पीकर ओम बिड़ला मौखिक रूप से उनकी मांगों पर 'सहानुभूतिपूर्वक' विचार करने और चेयरमैन से बात करने के लिए सहमत हुए थे, लेकिन 'उसके बाद कुछ नहीं हुआ। यह पूछे जाने पर कि विपक्षी सांसद आगामी बैठकों को पुनर्निर्धारित क्यों करना चाहते हैं, तृणमूल नेता ने कहा कि सभी संसद सदस्यों के पास 'अन्य महत्वपूर्ण आधिकारिक काम' भी हैं और उन्हें अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों से मिलना होता है। 


प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?