Jammu Kashmir Police Martyrs Memorial Football Tournament में इस साल रिकॉर्ड संख्या में टीमें भाग ले रही हैं

By नीरज कुमार दुबे | Jul 25, 2023

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से 19वां जम्मू-कश्मीर पुलिस शहीद मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन श्रीनगर में किया गया जिसमें सभी प्रमुख फुटबाल टीमें भाग ले रही हैं। हम आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन जम्मू-कश्मीर पुलिस के उन जवानों की याद में किया जाता है जिन्होंने सेवा के दौरान शहादत दी। इस आयोजन में पुलिसकर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था क्योंकि ऐसे टूर्नामेंटों के जरिये उन्हें अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। प्रभासाक्षी से बात करते हुए फुटबाल टूर्नामेंट के एक अधिकारी ने कहा कि आज हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की शांति और अपने नागरिकों की सुरक्षा और सबसे ऊपर राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में जी-20 समूह की बैठक की सफलता से पाकिस्तान हताश: सुरक्षा विशेषज्ञ

अधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन इस टूर्नामेंट का 19वां संस्करण है और इसके पिछले संस्करणों की तुलना में इस बार अधिक टीमें भाग ले रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि फुटबाल टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा पहली बार चार महिला टीमें भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हैं। खिलाड़ियों और कोचों ने प्रभासाक्षी से बातचीत के दौरान कहा कि वे इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी