बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत, कुल संख्या बढ़ कर हुई पांच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2020

पटना/सासाराम। बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल पांच संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ कर 549 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास में दो और औरंगाबाद, जहानाबाद और शिवहर जिले में कोविड-19 संक्रमण के एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। बिहार के 38 जिलों में अब तक 32 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमित मरीज की एक और मौत का यह मामला रोहतास जिले का है। मरीज की उम्र 70 वर्ष थी। कुमार ने बृहस्पतिवार को उक्त रोगी की मौत की पुष्टि की। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम निवासी इस मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने पर नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से उसका नमूना जांच के लिए पटना भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने से कुछ समय पहले ही उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि कोविड-19 के मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की 21 मार्च को और 17 अप्रैल को वैशाली जिला निवासी एक मरीज की पटना एम्स में मौत हुई थी। एक मई को पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक मरीज की और दो मई को सीतामढी जिला निवासी एक मरीज की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हुई थी। कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ कर 547 हो गये हैं। कुमार ने बताया कि रोहतास में दो और औरंगाबाद, जहानाबाद और शिवहर जिले में कोविड-19 के एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में सामने आये हैं जो 102 है। 

 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने दिया निर्देश, घर लौटे श्रमिकों को दें उनकी क्षमता के अनुरुप काम

वहीं, बक्सर में 56, रोहतास में 54, पटना में 46, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32—32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, औरंगाबाद में 14, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 12, पश्चिमी चंपारण में 11, कटिहार में 10, पूर्वी चंपारण में नौ, सारण में आठ, गया एवं सीतामढी में छह-छह, दरभंगा, जहानाबाद एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय एवं नवादा में चार-चार, बांका, पूर्णिया, शिवहर एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा एवं अररिया में दो-दो तथा शेखपुरा एवं समस्तीपुर में एक—एक मामले सामने आये हैं। बिहार में अब तक 29,841 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, 218 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स