By अंकित सिंह | Mar 03, 2022
भारत और श्रीलंका के बीच 4 तारीख को मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा बतौर कप्तान पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। हालांकि यह टेस्ट पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी बेहद खास है। दरअसल मोहाली में विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली पिछले 11 सालों से भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम को कई मुकाम हासिल कराए हैं। वहीं रोहित शर्मा वाइट बॉल क्रिकेट खिलाड़ी होने के बावजूद भी टेस्ट क्रिकेट में टीम में जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। हालांकि अब वह टीम के नियमित सदस्य होने के साथ-साथ कप्तान भी हो चुके हैं।
स्टेडियम में दर्शकों की वापसी को लेकर भी रोहित शर्मा ने खुशी जताई। रोहित ने रहाणे और पुजारा की गैर मौजूदगी के असर के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि इन दोनों की कमी पूरी करना मुश्किल है। मुझे भी नहीं पता कि इन दोनों की जगह कौन आयेगा। हमें कल तक इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों के योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बरसों की मेहनत , 80 और 90 टेस्ट खेलना, विदेश में टेस्ट खेलना और भारत को नंबर एक पायदान तक पहुंचाने में इन दोनों ने मदद की। ऐसा नहीं है कि आगे ये दोनों हमारी रणनीति का हिस्सा नहीं होंगे।