By अभिनय आकाश | Jan 31, 2023
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का करीब पांच महीनों के बाद सोमवार को बर्फ की सफेद चादर में लिपटे श्रीनगर में समापन हो गया। इस मौके पर कांग्रेस ने विपक्षी एकजुटता की ताकत दिखाने का प्रयास किया तथा कई विपक्षी दलों ने राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वह देश के लिए ‘आशा की किरण’ हैं। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला दोनों ही सफेद टी शर्ट में नजर आए। दोनों ही तस्वीर सोशल मीडिया पर बेहद ही चर्चा का विषय रही।
अब इसको लेकर उमर अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि टी शर्ट पहनना उन्हें तपस्पी नहीं बना देता है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने भी यात्रा के दौरान सफेद दी शर्ट पहनी थी। लेकिन मैं कोई तपस्वी नहीं था। मैंने भी अपनी दाढ़ी बढ़ाई थी। लेकिन वो किसी तरह का कोई राजनीतिक विरोध नहीं था। वहीं अलग विचारधारा होने के बावजूद भी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है।