DC vs KKR Highlights: घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 29, 2025

DC vs KKR Highlights: घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत

मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जिसे केकेआर ने 14 रन से जीत लिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर अपने घर पर हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है। इस मुकाबले में केकेआर के जीत के हीरो सुनील नरेन रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

 टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी रही। केकेआर के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने पहले तीन ओवर में 48 रन जोड़कर नाइट राइडर्स को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। वहीं अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की बेहतरीन पारियों और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने केकेआर को 200 रन के पार पहुंचा दिया। 


केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया। इससे पहले गुरबाज ने 26 रन और नरेन ने 27 रन बनाए। कप्तान रहाणे ने भी 26 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। विप्रज निगम और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा दुशमंथा चमीरा को एक विेकट मिला। 


205 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही। उसने 4 रन पर ही अपना विकेट गंवाया। इसके बाद करुण नायर और केएल राहुल भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, फाफ डुप्लेसी और कप्तान अक्षर पटेल ने जूझारू पारियां खेलीं। फाफ ने 45 गेंदों में 62 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 23 गेंद में 43 रन बनाए। इसके अलावा बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जिसके कारण दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। दूसरी ओर सुनील नरेन गेंद से भी सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट, वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल और अनुकूल रॉय ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

प्रमुख खबरें

50th Anniversary Celebrations Of Sikkim | पीएम मोदी ने कहा- सिक्किम को कॉन्फ्रेंस, वेलनेस और कॉन्सर्ट पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा

फ्रेंच ओपन: बोपन्ना और बालाजी जीते, पुरुष युगल के दूसरे दौर में तीन भारतीय

Delhi Temperature| दिल्ली में दो दिन तक बारिश-आंधी की सभावना, मौसम विभाग ने हवा चलने की दी तेज चेतावनी

मंगलुरु में भारी बारिश के बीच कार के नाले में गिरने से फोटोग्राफर की मौत