नयी दिल्ली। पहलवान रविंदर खत्री और बबिता कुमारी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद आगामी रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। ओलंपिक में अब भारत के आठ पहलवान हिस्सा लेंगे। खत्री को ग्रीको रोमन 85 किग्रा वर्ग में ओलंपिक में जगह मिली क्योंकि एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में किर्गिस्तान के केनजीव झानारबेक को डोप परीक्षण में पाजीटिव पाया गया।
एशियाई क्वालीफायर के महिला वर्ग के 53 किग्रा में मंगोलिया की सुमिया एरदेनेचिमेग के पाजीटिव पाए जाने पर बबिता को इस वर्ग में ओलंपिक में जगह मिली। पिछले हफ्ते विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने दूसरे विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये क्रमश: 48 किग्रा और 58 किग्रा वर्ग में क्वालीफाई किया था।