हरियाणा में धान का हर दाना एमएसपी पर खरीदना सुनिश्चित करें अधिकारी: Chief Minister, Saini

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2024

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चालू खरीद सत्र के दौरान किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। सैनी ने यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों के कुछ किसानों से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी भी ली। बैठक के दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री को धान खरीद के दौरान की जा रही नमी कटौती के बारे में जानकारी दी। 


इस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है और अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को कटौती की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडियों में खरीद एजेंसियां ​​17 प्रतिशत तक नमी सीमा वाले धान का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदें। सैनी ने कहा कि राज्य सरकार मंडियों में किसानों की उपज की खरीद के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

प्रमुख खबरें

लुटियंस दिल्ली के बड़े बंगले में रहती हैं बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना, 2 महीने पहले ही छोड़ दिया था हिंडन बेस

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐला, जानें सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी

धनतेरस और दिवाली से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सोने की कीमतों में मामूली कमी

घुमक्कड़ लोग जिंदगी में एक बार Goa जरुर जाएं, वाटर स्पोर्ट्स से लेकर गोवा नाइट लाइफ एन्जॉय करें