By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2021
नयी दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में जिला अधिकारियों ने ऑक्सीजन रीफिल केन्द्र में बुधवार को छापा मारा और 70 सिलेंडर बरामद किए। एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की घोर कमी के चलते अवैध रीफिल को रोकने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि द्वारका के नांगली सखरावटी के रीफिल केन्द्र में 70 सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉइल और अन्य सामान पाए गए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अवैध रीफिलिंग को रोकने के लिए अपने अधिकारियों और स्वयंसेवियों को तैनात किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑक्सीजन केवल अस्पतालों को मिले।