जगन्नाथ मंदिर में प्रसाद तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाले घी की जांच करेगी ओडिशा सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2024

ओडिशा सरकार ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रसाद तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी की गुणवत्ता की जांच करने का मंगलवार को फैसला किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह निर्णय आंध्र प्रदेश के तिरुमला मंदिर में तैयार किए जाने वाले लड्डुओं में कथित तौर पर पशु चर्बी के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद के बीच लिया गया।

पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि हालांकि यहां इस तरह के कोई आरोप नहीं लगे हैं, लेकिन प्रशासन 12वीं सदी के मंदिर में ‘भोग’ तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे घी की गुणवत्ता की जांच करेगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी ‘ओडिशा मिल्क फेडरेशन’ (ओमफेड) पुरी मंदिर में इस्तेमाल किये जाने वाले घी का एकमात्र आपूर्तिकर्ता है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मिलावट की किसी भी आशंका को दूर करने के लिए ओमफेड द्वारा आपूर्ति किए जा रहे घी के मानक की जांच करने का निर्णय लिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि ओमफेड के साथ-साथ प्रसाद तैयार करने वाले मंदिर के सेवकों के साथ भी चर्चा की जाएगी।

प्रमुख खबरें

सऊदी अरब ने पाकिस्तान से उमराह वीजा लेकर भिखारियों के खाड़ी देश पहुंचने पर रोक लगाने को कहा

कुशीनगर में पकड़ा गया जाली नोटों का जखीरा प्रयागराज के मदरसे में छपा था

China ने प्रशांत महासागर में अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण किया, कहा- वांछित लक्ष्य हासिल हुए

Lucknow में 13 साल की बच्ची से रेप के दोनों मुस्लिम आरोपी गिरफ्तार