अप्रैल में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 1.2 अरब के पार, Reliance Jio शीर्ष पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2024

नयी दिल्ली । देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दूसरी बार 1.2 अरब के पार पहुंच गई है। नए ग्राहकों की संख्या और कुल ग्राहक आधार दोनों ही मामलों में रिलायंस जियो सबसे आगे है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की मासिक ग्राहक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों का आधार अप्रैल के अंत में 0.16 प्रतिशत बढ़कर 120.12 करोड़ हो गया। यह संख्या मार्च, 2024 में 119.92 करोड़ थी। इससे पहले मई, 2017 में कुल ग्राहक आधार 1.2 अरब का आंकड़ा पार कर गया था। 


कुल ग्राहक आधार में मोबाइल फोन ग्राहकों का दबदबा बना हुआ है। इनकी संख्या अप्रैल माह में 116.54 करोड़ रही। रिलायंस जियो ने इस अवधि में 26.8 लाख नए ग्राहक जोड़कर मोबाइल फोन सेवा खंड में बढ़त हासिल की। इसके साथ जियो का कुल ग्राहक आधार 47.24 करोड़ हो गया। 


इसके बाद भारती एयरटेल ने 7.52 लाख ग्राहक जोड़े, जिससे अप्रैल तक इसका ग्राहक आधार बढ़कर 26.75 लाख हो गया। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल को 12.3 लाख और वोडाफोन आइडिया को 7.35 लाख ग्राहकों का भारी नुकसान होने से मोबाइल सेवा खंड की रफ्तार सुस्त पड़ गई। अप्रैल में एमटीएनएल के 3,702 और रिलायंस कम्युनिकेशंस के 29 वायरलेस ग्राहक कम हुए। अप्रैल में ‘फिक्स्ड लाइन’ उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 3.42 करोड़ हो गई, जो मार्च में 3.37 करोड़ थी।

प्रमुख खबरें

Indira Ekadashi 2024: पितरों को मुक्ति दिलाने वाला व्रत है इंदिरा एकादशी, जानिए मुहूर्त और पूजन विधि

उप्र: भदोही में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, पांच अन्य झुलसे

अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र और फ्लोरिडा में ‘हेलेन’ तूफान के कारण 44 लोगों की मौत

Kanishka Plane Crash मामले में खालिस्तानियों को क्लीन चिट देने की साजिश? हिंदू नेता ने कनाडा की संसद में खोल दी पोल