देहरादून।
उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को
कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,642 हो गयी है। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, सर्वाधिक 11 ताजा मामले उधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं।
देहरादून से चार, हरिद्वार तथा पौडी से दो—दो और टिहरी में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार कुल 1,745 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और प्रदेश में अभी 845 मरीजों का इलाज चल रहा है।