मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2387, राज्य में अब तक 120 कोरोना मरीजों की मौत

By दिनेश शुक्ल | Apr 28, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2387 हो गई है। यहाँ एक दिन में 222 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इंदौर,भोपाल, रायसेन और उज्जैन कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 2165 से बढ़कर 2387 हो गई है। जबकि 53 कोरोना मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 120 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश के इंदौर में 1207 से बढ़कर 1372, भोपाल 428 से बढ़कर 458, रायसेन 33 से बढ़कर 45 और उज्जैन में 119 से बढ़कर 123 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है। मंगलवार 28 अप्रैल 2020 को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज तक 31060 सेंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 2387 पॉजिटिव और 26159 निगेटिव रिपोर्ट आई है। 

 

इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, तो सुनिश्चित करने पहुँचे मंत्री तुसली सिलावट कांग्रेस ने कसा तंज

राज्य के चार शहर हॉटस्पॉट बने हुए है जिसमें इंदौर, भोपाल, रायसेन और उज्जैन शामिल है। जहाँ सोमवार को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही इंदौर में 165 कोरोना संक्रमित पाए गए तो भोपाल में 30, रायसेन में 12 तो उज्जैन में 04 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इस दौरान उज्जैन में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 110 था जो मंगलवार को बढ़कर 120 हो गया। एक दिन में ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमण से 63 मौतें, भोपाल में 13, उज्जैन में 20 और खरगोन में 06 मौतें हुई है। भोपाल में कोरोना संक्रमित हुए 28 लोगों को पूर्ण स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य सरकार ने प्रदेश में कंटेंमेंट क्षेत्रों की संख्या बढ़ाकर 377 कर दी है सोमवार तक यह 357 थी। सबसे अधिक कंटेंमेंट क्षेत्र भोपाल और इंदौर में बनाए गए है जिनकी संख्या 139 और 134 है। इन्हीं दोनों शहरों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: झूठा साबित हो रहा मध्यप्रदेश सरकार का दावा, महाराष्ट्र के सांगली में फंसे मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर

मध्य प्रदेश में मंगलवार 28 अप्रैल 2020 को 165 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जबकि प्रदेश के 24 की जगह 31 जिले कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके है। मंगलवार 28 अप्रैल 2020 को इंदौर में 1372, भोपाल में 458, खरगोन 61, उज्जैन 123, धार 40, खंडवा 36, जबलपुर 70, रायसेन 45, होशंगाबाद 34, बड़वानी 24, देवास 23, मुरैना 13, विदिशा 13, रतलाम 13, मंदसौर 09, आगर-मालवा 11, शाजापुर 06, सागर 05, ग्वालियर 04, श्योपुर 04, छिंदवाड़ा 05, अलीराजपुर 03, शिवपुरी 02, टीकमगढ़ 02, बैतूल 01, डिंडौरी 01, हरदा 01, बुरहानपुर 01, अशोकनगर 01, शहडोल 02, रीवा 02, तथा अन्य राज्य से आया एक मरीज मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 



प्रमुख खबरें

जिस पर राजीव गांधी सरकार ने लगाया था बैन, 36 साल बाद सलमान रुश्दी की The Satanic Verses फिर से क्यों चर्चा में आई,

महाकुंभ की सुरक्षा में संगम के भीतर मौजूद रहेगा अंडर वॉटर ड्रोन

BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, झूठ को चकनाचूर कर देंगे

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी