1971 से पहले बांग्लादेश से भारत आए कई शरणार्थियों के नाम NRC में नहीं: हिमंता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2019

गुवाहाटी। असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआसी) के अंतिम संस्करण में कई ऐसे लोगों के नाम शामिल नहीं हैं जो 1971 से पहले बांग्लादेश से भारत आए थे। सरमा ने ट्वीट किया कि एनआरसी में कई ऐसे भारतीय नागरिकों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं जो 1971 से पहले शरणार्थियों के रूप में बांग्लादेश से आए थे क्योंकि प्राधिकारियों ने शरणार्थी प्रमाण पत्र स्वीकार करने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकारों के पहले किए अनुरोध के अनुसार उच्चतम न्यायालय को सीमावर्ती जिलों में कम से कम 20 प्रतिशत और शेष असम में 10 प्रतिशत पुन: सत्यापन की अनुमति देनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: NRC पर दिल्ली में भी मचा घमासान, घुसपैठियों की होगी पहचान!

उन्होंने ट्वीट किया कि मैं दोहराता हूं कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के अनुरोध पर शीर्ष अदालत को सटीक एवं निष्पक्ष एनआरसी के लिए (सीमावर्ती जिलों में) कम से कम 20 प्रतिशत और (शेष जिलों में) 10 प्रतिशत पुन: सत्यापन की अनुमति देनी चाहिए। दोनों सरकारों ने खासकर बांग्लादेश की सीमा से लगे जिलों में एनआरसी में गलत तरीके से शामिल नाम और बाहर किए गए नाम का पता लगाने के लिए नमूनों के पुन: सत्यापन को लेकर न्यायालय से दो बार अपील की थी।

इसे भी पढ़ें: NRC में नहीं आया नाम तो घबराएं नहीं, AIUDF के विधायक भी हैं लिस्ट से बाहर

न्यायालय ने इस माह की शुरुआत में कड़े शब्दों में कहा था कि निश्चित पैमानों के आधार पर एनआरसी की पूरी प्रक्रिया पुन: शुरू नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि असम में बहुप्रतीक्षित एनआरसी की अंतिम सूची शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई। एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन दिया था। इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Delhi Assembly Elections 2025 | दिल्ली चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आज अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा

अनाथ बच्चों के प्रति संवेदना दिखाने के उद्देश्य से आज मनाते हैं World War Orphans Day, युद्ध से पीड़ित बच्चों के प्रति बढ़ी दुनिया की जिम्मेदारी

पहले बेची चाय, फिर रेलवे ट्रैक से इकट्ठा किया कोयला... कुछ ऐसे बीता था Om Puri का जीवन, आज ही दिन हुआ था निधन

जानिए 1983 विश्वकप के सुपर हीरो Kapil Dev की कहानी, देश में क्रिकेट को पहचान दिलाने में निभाई है अहम भूमिका