अब क्या नया बवाल हो गया! अचानक केजरीवाल के घर को इमामों ने क्यों घेर लिया?

By अभिनय आकाश | Dec 30, 2024

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रमुख साजिद रशीदी ने कहा कि वह अपने वेतन के भुगतान के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे। उन्होंने दावा किया कि इमामों को पिछले 17 महीने से वेतन नहीं मिला है। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रमुख ने दिल्ली सरकार से विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बोर्ड को पैसा जारी करने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: ‘आप’ सत्ता में लौटने पर ग्रंथियों और पुजारियों को 18,000 रुपये प्रतिमाह देगी: केजरीवाल

रशीदी के हवाले से कहा गया कि इमामों को पिछले 17 महीनों से उनका वेतन नहीं मिला है, इसलिए हम दिल्ली सरकार को चुनाव से पहले वक्फ बोर्ड को यह पैसा जारी करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि एमसीसी लागू होने के बाद पूरी प्रक्रिया रुक जाती है। उन्होंने आगे कहा कि वे इसके लिए दिल्ली की सीएम आतिशी, एलजी के साथ-साथ वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। अगर उन्होंने अब हमें जवाब नहीं दिया तो हम यहीं धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमें हमारा वेतन नहीं मिल जाता।

इसे भी पढ़ें: मानसिक संतुलन खो चुके हैं Arvind Kejriwal, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर Hardeep Singh Puri का पलटवार

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड में वर्तमान में कोई सीईओ नहीं है, जिससे वेतन वितरण में और देरी हो सकती है। रशीदी ने दिल्ली सरकार से जल्द से जल्द एक पूर्णकालिक सीईओ नियुक्त करने का भी आग्रह किया ताकि इमामों का वेतन न रोका जाए। इससे पहले, रशीदी ने उल्लेख किया था कि लगभग 250 इमाम परेशान हैं और उनका वेतन केवल ₹18,000 प्रति माह है। हम अपना 17 महीने से लंबित वेतन जारी करने की मांग को लेकर यहां आये हैं। इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं। इनका वेतन मात्र ₹18,000 प्रति माह है। पिछले 17 माह से वेतन ही लंबित है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?