जानिए BCCI में किन-किन अधिकारियों की हुई नियुक्तियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2019

मुंबई। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भले ही किसी परिचय की जरूरत नहीं है लेकिन बाकी चार पदाधिकारियों का परिचय देना लाजमी है। क्रिकेट प्रशासन में उनके सफर की बानगी इस प्रकार है। जय शाह, सचिव: इकतीस बरस के जय बीसीसीआई के सबसे युवा पदाधिकारी हैं। गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय 2009 से गुजरात क्रिकेट संघ से जुड़े हैं। वह सितंबर 2013 में जीसीए के संयुक्त सचिव बने थे।

इसे भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष बनते ही गांगुली ने लिया बांग्लादेश के भारत दौरे पर यह फैसला

अरूण सिंह धूमल, कोषाध्यक्ष: राजनीतिक परिवार से आये अरूण फिलहाल वित्त राज्यमंत्री हैं। ठाकुर को जनवरी 2017 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाया गया था। धूमल 2012 से 2015 के बीच हिमाचल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहे जब ठाकुर इसके अध्यक्ष थे। वह बीसीसीआई में एचपीसीए के प्रतिनिधि रहे। 

जयेश जार्ज, संयुक्त सचिव: पचास बरस के जार्ज को क्रिकेट प्रशासन का बरसों का अनुभव है जो केरल क्रिकेट संघ के सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और अध्यक्ष रहे। वह 2005 से केसीए से जुड़े रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोहली के लिए चीजें आसान करने के लिये हूं, मुश्किल करने के लिये नहीं: गांगुली

महीम वर्मा, उपाध्यक्ष: उनके पिता पी सी वर्मा उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव रहे। महीम सीएयू के संयुक्त सचिव रहे हैं। सितंबर में उन्हें सचिव चुना गया जब संघ को बीसीसीआई से मान्यता मिली। 

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान