अब रजत को स्वर्ण में बदलने की बारी, Mirabai Chanu भारोत्तोलन में ठोकेंगी दावा

By Anoop Prajapati | Jul 24, 2024

भारोत्तोलक मीराबाई चानू सात अगस्त को पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के लिए दावा ठोकने को पूरी तरह से तैयार हैं। जिसको लेकर उन्होंने फ्रांस के ला फर्टे-मिलन में अपनी ट्रेनिंग भी शुरु कर दी है। 49 भार वर्ग का टोक्यो ओलंपिक में का रजत पदक जीतने वाली मीराबाई एक और पदक के लिए सोच-समझकर कर कदम रख रही हैं। वह जब भी थोड़ा निराश होती हैं तो अप्रैल, 2021 के दिनों की तैयारी का हिस्सा खोल लेती हैं। इन पन्नों पर उनकी ओर से खुद उकेरे गए शब्द उनमें वापस स्फूर्ति का संचार कर देते हैं। अप्रैल, 2021 में ही उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में 119 किलो का वजन उठाकर क्लीन एंड जर्क में विश्व कीर्तिमान रचा था।


मीरा के लिए पेरिस की तैयारियां हटकर हैं। उनके कोच विजय शर्मा और वे खुद उस गलती को नहीं दोहराना चाहते हैं जो हांगझोऊ एशियाई खेलों के दौरान हुई थी। एशियाड से ठीक पहले मीरा ने अपनी क्षमता का 90 से 95 प्रतिशत वजन कंपटीशन से पहले कई बार उठाया। कंपटीशन वाले दिन वह चोटिल हो गईं। उनका इलाज जाने-माने चिकित्सक डॉ. दिनशी पारदीवाला ने किया, लेकिन दर्द का कारण नहीं पता लगा। 


इसके बाद मीरा ने लंबे समय तक वजन को हाथ नहीं लगाया। पहले उन्होंने अपने शरीर को मजबूत किया और जीरो से शुरुआत की। मीरा के मुताबिक वह अभी वह 80 से 85 प्रतिशत वजन उठा रही हैं। मीरा को तैयारियों के साथ भगवान पर भी विश्वास है। वह फ्रांस में जिस दिन से पहुंची हैं। उन्होंने अपने कमरे में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं। यही नहीं वह ध्यान भी लगाती हैं। इस ध्यान में वह अपनी पुरानी अच्छी परफॉरमेंस को महसूस करने की कोशिश करती हैं। मीरा के 49 भार वर्ग में इस बार उनका मुकाबला चीन, रोमानिया, अमेरिका और थाईलैंड की लिफ्टर से है। चीनी लिफ्टर ने हाल ही में थाईलैंड ओपन में 217 किलो वजन उठाया है, जबकि बाकी तीनों लिफ्टर 200 या उससे अधिक वजन उठा चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

बीएमसी धन जुटाने के लिए तीन भूखंड नीलामी कर रही है : आदित्य ठाकरे

पंजाब में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक हेरोइन जब्त

आतिशी को फ्लैगस्टाफ रोड बंगले का कब्जा मिलना अब भी बाकी: मुख्यमंत्री कार्यालय

मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त