PM MITRA Mega Textile Parks: अब भारतीय कपड़ों की होगी विदेशों में धूम, मार्केटिंग से डिजाइनिंग तक सभी काम एक ही जगह होगा

By अभिनय आकाश | Mar 17, 2023

अब विदेशों में भारतीय कपड़ों का डंका बजने जा रहा है और इसके साथ ही क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे। ट्विटर पर पीएम मोदी ने कहा, '' पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी ने जो कुछ कमाया था उसे लंदन में गंवा दिया

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मोदी ने तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी में शाम 7 बजे मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क की घोषणा की है। यह पीएम के 5एफ विजन को हासिल करने के लिए एक बड़ी पहल है। ये पार्क भारत को एक वैश्विक आपूर्तिकर्ता और निवेश, निर्माण और निर्यात का केंद्र बनाएंगे। कपड़ा भारत का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो कृषि क्षेत्र के बाद दूसरी सबसे बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान करता है। ये पार्क 20 लाख प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेंगे। यह घरेलू और विदेशी निवेश के 70,000 करोड़ रुपये को भी आकर्षित करेगा। 

बढ़ेगे रोजगार के अवसर

पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्ट 5एफ (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। कपड़ा मंत्रालय रुपये के कुल परिव्यय के साथ 7 मेगा एकीकृत कपड़ा क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करेगा। इन पार्क्स को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इस मेगा परियोजना से कपड़ा उद्योग में बूम आएगा। इसमें कपड़ों की डिजाइनिंग से लेकर उसकी मार्केटिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह होगा। 

 

प्रमुख खबरें

Gadkari ने बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते ममता से हस्तक्षेप की मांग की

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत