नार्थईस्टर्न वारियर्स के जयराम ने कहा, युगल जोड़ी महत्वपूर्ण होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2017

गुवाहाटी। भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय जयराम आगामी प्रीमियर बैडमिंटन लीग में अपनी टीम नार्थईस्टर्न वारियर्स की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरियाई युगल जोड़ी उनके लिए महत्वपूर्ण होगी। जयराम ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह कड़ा टूर्नामेंट होगा। प्रत्येक टीम में बड़े नाम हैं लेकिन अगर आप हमारी टीम को देखो को हमारे पास परफेक्ट संतुलन है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि जू वेई वैंग और मैं कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन मेरा साथ ही मानना है कि हमारा सबसे मजबूत पक्ष युगल वर्ग में कोरियाई जोड़ी है क्योंकि वे मजबूत जोड़ी हें और निर्धारित करेंगे कि हमारे नतीजे कैसे रहेंगे।’’ अलग अलग टीमों के साथ पिछले दो साल में लगातार दो बार पीबीएल फाइनल में पहुंचे जयराम की नजरें अब नयी टीम के साथ खेलते हुए फाइनल में पहुंचने की हैट्रिक बनाने पर टिकी हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग