नोएडा: पुलिस पर हमला करने के दोषी को पांच साल कैद की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2024

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के पांच वर्ष पुराने मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद और छह हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला अदालत ने कुख्यात बदमाश राज ठाकुर उर्फ राजू को इस मामले में दोषी ठहराया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र में तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा और उनकी टीम ने 30 अगस्त 2019 को एक मुठभेड़ के दौरान राजू को महर्षि आश्रम के पास से गिरफ्तार किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने बताया कि मामले में विवेचना पूरी करने के बाद अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया गया। उन्होंने बताया कि अदालत ने मंगलवार को सुनवाई पूरी करते हुए राजू को इस मामले में दोषी ठहराया और पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई।

प्रमुख खबरें

Delhi Fog: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, सड़क पर गाड़ियां चलाने के लिए इस्तेमाल हुई इमरजेंसी लाइट

अमेरिका: ‘सदर्न कैलिफोर्निया’ में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 18 लोग घायल

न्यू ऑरलियंस का हमलावर आईएसआईएस का कट्टर समर्थन था, अकेले ही हमले को अंजाम दिया: बाइडन

कर्नाटक: मंगलुरु पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया