Delhi Fog: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, सड़क पर गाड़ियां चलाने के लिए इस्तेमाल हुई इमरजेंसी लाइट

By रितिका कमठान | Jan 03, 2025

वर्ष 2025 का आज शुक्रवार को तीसरा दिन है। शुक्रवार की सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। 3 जनवरी 2025 को इस सीजन का सबसे अधिक कोर देखने को मिला है। सड़कों पर सुबह के समय पौधे पेड़ गाड़ियां कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था क्योंकि सब कोहरे में छिप गया था। दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के हाइवे पर भी भारी कोहरा देखने को मिला है। सुबह नौ बजे भी सूरज आसमान से नदारद है और हर तरफ कोहरा छाया हुआ है।

 

ट्रेनों की रफ्तार हुई कम

इसी बीच ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। रेलवे के अनुसार दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही है। कोहरे का असर फ्लाइट पर भी देखने को मिला है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक अभी फ्लाइट के समय में किसी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ है लेकिन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। 

 

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शुक्रवार 3 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड का कहर और अधिक बढ़ सकता है।  जनवरी में भयंकर ठंड हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो वीकेंड पर पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखने को मिल सकता है, जिस वजह से न्यूनतम तापमान गिर सकता है।

प्रमुख खबरें

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लापता

Jammu and Kashmir । खराब मौसम का कहर, बांदीपोरा और किश्तवाड़ में खाई में गिरे वाहन, 4 जवानों समेत 8 लोगों की मौत

कांग्रेस नेता ने फडणवीस की चुनावी जीत को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी

बलिया में नाबालिग बेटी की हत्या की दोषी महिला और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा