अमेरिका: ‘सदर्न कैलिफोर्निया’ में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 18 लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2025

अमेरिका के ‘सदर्न कैलिफोर्निया’ में बृहस्पतिवार को एक विमान यहां स्थित एक व्यावसायिक इमारत की छत से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजकर नौ मिनट पर फुलर्टन के ऑरेंज काउंटी शहर में हुई इस दुर्घटना के बारे में सूचना मिली।

वेल्स ने बताया कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया है तथा आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खाली कराया गया है। आग से एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है।

ऐसा प्रतीत होता है कि गोदाम में सिलाई मशीन और कपड़े रखे थे। पुलिस ने बताया कि 10 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि आठ लोगों का घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। वेल्स ने बताया कि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वेल्स ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि घायल हुए लोग विमान में सवार थे या इमारत में मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

IIT Madras के छात्रों से Rahul Gandhi ने की बातचीत, बताया Congress और BJP में क्या अंतर है?

श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 10 उड़ानें रद्द

भगदड़ में मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस के समक्ष पेश हुए

बीजीटी ट्रॉफी देने के लिये बॉर्डर के साथ बुलाये नहीं जाने पर नाराज गावस्कर