कुमारस्वामी को अपने विधायकों पर भरोसा, बोले- कोई नहीं बदलेगा पाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2019

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस .जनता दल एस की सरकार को ‘‘अस्थिरता’’ का कोई सवाल नहीं है ।इसके साथ ही उन्होंने इन रिपोर्टो को भी खारिज किया जिनमें कहा गया है कि भाजपा उनकी सरकार को गिराने के लिए कथित रूप से ‘‘आपरेशन कमल’’ चला रही है। कुमारस्वामी ने हालांकि अपने इस आरोप को दोहराया कि भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लुभाने का प्रयास कर रही है । हालांकि उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन का कोई भी विधायक पाला नहीं बदलेगा।

इसे भी पढ़ें: अब देवगौड़ा ने कांग्रेस को दिखाई आंखें, मांगी ज्यादा लोकसभा सीटें 

कुमारस्वामी ने कहा कि मैंने मीडिया में आयी इन रिपोर्टो (आपरेशन कमल) को देखा है। आज भी मैंने एक मीडिया रिपोर्ट देखी जिसमें कहा गया है कि 17 जनवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाएगा। मुझे नहीं मालूम कि मीडिया में इस प्रकार की रिपोर्टें कौन दे रहा है... मुझे यह रिपोर्ट देखकर बड़ी हैरानी हुयी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम ऐसी रिपोर्टो से किसको फायदा होगा। लेकिन मेरी राय में, इससे राज्य की जनता का नुकसान होगा। उन्होंने मैसुरू में संवाददाताओं से यह बात कही। ऐसी अटकलों का बाजार गरम है कि छह से आठ कांग्रेस विधायक भाजपा के पाले में जाने को तैयार बैठे हैं ।ऐसी भी रिपोर्टे हैं कि इनमें से कुछ के साथ संपर्क ही नहीं हो पा रहा है।

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान