पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का सरकार पर निशाना, अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का कोई संकेत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2022

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि देश की विकास दर कमजोर पड़ रही है और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का कोई संकेत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विकास दर 8.7 प्रतिशत रही तो इसमें आखिरी तिमाही के दौरान विकास दर 4.1 प्रतिशत ही रही। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘एनएसओ के आंकड़े सामने हैं। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाले ग्राफ हर तिमाही की विकास दर से जुड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के तरीकों में क्रांति ला रहा है डिजिटलीकरण : गुलेरिया

आखिरी तिमाही में विकास दर 4.1 प्रतिशत थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विकास दर कमजोर पड़ रही है। और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का संकेत नहीं है।’’ बीते मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान पिछले एक साल में सबसे धीमी गति 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी। वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

गिग कर्मियों, ऑनलाइन मंच से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की नीति विचाराधीनः Mandaviya