'तेजस्वी को CM बनने से कोई नहीं रोक सकता', पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, JDU बोली- बिहार का हर युवा...

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Mar 28, 2025

'तेजस्वी को CM बनने से कोई नहीं रोक सकता', पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, JDU बोली- बिहार का हर युवा...

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने बेटे तेजस्वी यादव की राजनीतिक संभावनाओं के बारे में एक मजबूत घोषणा की। जसौली-जमुनिया गांव में पूर्व विधायक जमुना यादव की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए लालू ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस बार तेजस्वी यादव को बिहार में सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। लालू ने घोषणा की, "कोई माई का लाल तेजस्वी यादव को सरकार बनाने से नहीं रोक सकता है।"

 

इसे भी पढ़ें: 7 अप्रैल को बिहार का दौरा कर सकते हैं राहुल गांधी, कन्हैया कुमार की यात्रा में भी होंगे शामिल


अपने संबोधन के दौरान लालू ने महिला कल्याण योजना "मैं बहन मान योजना" को लागू करने का संकल्प लिया और समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। जेडी(यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू के दावों को खारिज करते हुए कहा कि तेजस्वी 'राजनीतिक पितृ दोष' से पीड़ित हैं। नीरज कुमार ने कहा, "मैं लालू प्रसाद को याद दिलाना चाहता हूं कि नकल करने के लिए भी बुद्धि की जरूरत होती है। बिहार का हर युवा जो 'माई का लाल' है, वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से रोकेगा, जो जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आरोपी हैं।"

 

इसे भी पढ़ें: Bihar| जिस मंदिर में कन्हैया कुमार ने किया था दौरा, लोगों ने उसे गंगाजल से किया स्वच्छ


उन्होंने लालू के बयान को महज "दिवास्वप्न" करार देते हुए कहा कि बिहार के मतदाता जल्द ही राजद की राजनीतिक आकांक्षाओं को खत्म कर देंगे। इसी तरह, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि लालू के पिछले कार्यों ने उनके परिवार की राजनीतिक प्रतिष्ठा और बिहार की छवि को हमेशा के लिए नुकसान पहुंचाया है, जिससे 'बिहारी' शब्द अपमानजनक हो गया है। उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद यादव कभी भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना पाएंगे और सबसे बड़ी बाधा खुद लालू हैं।"

प्रमुख खबरें

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का लाखों का नुकसान, मैच जीतने के बाद भी लगा जुर्माना

IPL 2025 MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की आईपीएल 2025 की पहली जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी हार

इन तरीकों से WWE Wrestle Mania 41 में Jacob Fatu बन सकते हैं टाइटल मैच का हिस्सा, जानें पूरी जानकारी

MI vs KKR: जानें कौन हैं अश्विनी कुमार? जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेकर मचाया तूफान