कोरोना वायरस के कारण कोई मैच नहीं होने से घक्का लगा: जेजे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020

नयी दिल्ली।भारतीय फुटबाल टीम के विश्व कप क्वालीफायर मैच को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण टाल दिया गया जिससे राष्ट्रीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे फारवर्ड खिलाड़ी जेजे लालपेखुलुआ को झटका लगा है जो इन दिनों मिजोरम में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का खतरा: ICC के ज्यादातर कर्मचारी घर से करेंगे काम

इस महामारी के कारण लगभग सभी खेल आयोजनों को रद्द या स्थगित कर दिया है जिसमें आगामी 2022 फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर के मैच भी शामिल है। भारत को इसमें अपने घरेलू मैदान पर कतर (26 मार्च) के खिलाफ और जून में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना था। जेजे ने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में भुवनेश्वर में होने वाले शिविर का इंतजार कर रहा था। इसके निलंबन होने से बड़ा झटका लगा है लेकिन शिकायत करने की कोई वजह नहीं है और मैं पूरी तरह से इस फैसले का समर्थन कर रहा हूं।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोनाः ब्रिटेन से श्रीलंका लौटे संगकारा ने खुद को किया quarantine

पिछले साल मई के महीने से रिहैबिलिटेशन में गुजर रहे जेजे ने कहा कि वह वापसी के लिए बेकरार है। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले सत्र में मेरे घुटने में चोट लगी थी और मई में सर्जरी हुई। मेरा रिहैबिलिटेशन पूरा हो गया है। मुझे महसूस हो रहा कि मैं पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब पहुंच रहा हूं।’’ जेजे ने कहा, ‘‘ शुरुआत में मैंने चेन्नई में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू किया। उसके बाद मैं विदेश गया था और वहां अच्छा सत्र बिताया। चिकित्सक और फिजियो काफी मददगार थे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना खतरे के बीच ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक की करें तैयारी

 कई बार मुझे एक दिन में दो सत्र में भाग लेना होता था जिसने मुझे जल्दी ठीक होने में मदद की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी मिजोरम में हूं और यहां चिकित्सकों और फिजियो के परामर्श से व्यक्तिगत सत्र में भाग ले रहा हूं।’’ इस फुटबाल खिलाड़ी ने कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल चिकित्सा कर्मचारियों और दूसरे लोगों को सलाम किया। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर में इस बीमारी से लड़ने में मदद कर रहे चिकित्सा सदस्य और अन्य सभी लोगों को बड़ी सलामी। उनके बिना यह संकट और भी बुरा होता।

प्रमुख खबरें

Delhi air pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा एयर पल्यूशन, AQI बढ़ा, एनसीआर जहरीली धुंध की चपेट में

Kuwait दौरे पर आज से रहेंगे PM Modi, भारतीय प्रवासियों से करेंगे बात

Jaipur Accident में अबतक गई 14 लोगों की जान, नहीं हो पा रही शवों की पहचान

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी के आरोप में दो गिरफ्तार, 22 फर्जी पासपोर्ट बरामद