Jaipur Accident में अबतक गई 14 लोगों की जान, नहीं हो पा रही शवों की पहचान

By रितिका कमठान | Dec 21, 2024

जयपुर में शुक्रवार को हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मरने वालों को संख्या अब 14 को पार कर चुकी है। इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए थे। घायलों में 28 ऐसे लोग है जो 80 फीसदी से अधिक जले है और जिनकी हालत गंभीर है। घायलों की स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

 

नहीं हो पा रही शवों की पहचान

इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 14 हो चुका है। हालांकि शव इतने बुरी तरह से जले है कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। शवों की पहचान करने के लिए सेना टेस्ट करवाने का फैसला किया गया है। मृतकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।

प्रमुख खबरें

आयरन डोम भी हुआ फेल, इजरायल के तेल अवीव में हूतियों का ड्रोन अटैक

इस भयंकर विमान में बैठकर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, आई ऐतिहासिक तस्वीर

Delhi excise policy: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल के सामने आई नई मुसीबत, LG ने ED को दी AAP प्रमुख के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी

निस्तेज विपक्ष देश को कब तक अंधेरों में धकेलेगा?