‘घर-घर राशन योजना’ के तहत आटा नहीं, सिर्फ गेहूं दिया जाएगा: Bhagwant Mann

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2024

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ‘घर-घर राशन योजना’ के तहत लोगों को केवल गेहूं देगी। मान ने इस बात पर जोर दिया कि लाभार्थी केवल अनाज चाहते हैं आटा नहीं।

महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि वह ऐसा कोई भी फैसला नहीं लेना चाहते जो लोगों के हित में न हो।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अब चार महीने तक आटा नहीं, गेहूं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस बार जुलाई से अक्टूबर तक गेहूं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जनता कहती है कि उसे सिर्फ गेहूं चाहिए। हम गेहूं देंगे। सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार चलती है।’’ राज्य में ‘घर-घर राशन योजना’ के लगभग 1.54 करोड़ लाभार्थी हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली सरकार ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ योजना फिर से शुरू करने की तैयारी में

वाराणसी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जरुर जाएं

Britain में लेबर पार्टी की हुई जीत, कीर स्टार्मर ने रचा इतिहास, 14 साल बाद कंजर्वेटिव पार्टी को किया सत्ता से बेदखल

Prabhasakshi NewsRoom: कभी मजदूरों के साथ, कभी पीड़ितों के साथ...देश की नई उम्मीद बनते जा रहे हैं Rahul Gandhi