By विजयेन्दर शर्मा | Dec 26, 2021
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि चार साल में प्रदेश में रती भर भी विकास नहीं हुआ, 27 दिसंबर को भाजपा के काले दिन के रूप में मनाएगी कॉंग्रेस । उन्होंने कहा कि हाल के चार उप चुनावों में भाजपा को जबरदस्त हार का मुंह देखना पड़ा है। बावजूद इसके वह चार साल का जश्न मना रही है।
राठौर ने कहा कि देश में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है और पांच राज्यों में वहां की सरकारों ने रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। लेकिन हिमाचल में भाजपा की सरकार हजारों की भीड़ जुटाकर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कोरोना संक्रमण को लेकर दोहरा मापदंड व नियम है। उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए लाखों सैलानी आ रहे हैं और ऊपर से भाजपा भी लोगों की भीड़ जुटाने में लगी है। इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस खतरे को लेकर कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी सरकार के चार वर्ष पूरा होने के जश्न में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन को पानी की तरह बहा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार साल के शासनकाल में कुशासन के चलते बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी है।
कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया है कि राज्य की भाजपा सरकार कर्ज लेकर जश्न मना रही है। उन्होंने कहा है कि 65 हजार करोड़ के कर्ज में डूबे प्रदेश में भाजपा अपने चार वर्ष का जश्न मनाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के चार वर्ष के कुशासन और सभी वर्गों की अनदेखी को लेकर राज्य व जिला स्तर पर विरोध दिवस मनाएगी। उस दिन जिलों से डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाएंगे और राज्य स्तर पर राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे वाकिफ नहीं है कि हिमाचल में चार-शून्य से भाजपा की करारी हार हुई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री ओमिक्रॉन को लेकर सभी राज्यों को अलर्ट कर रही है और खुद ही वह हजारों की भीड़ को संबोधित करने आ रहे हैं।
राठौर ने कहा कि 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरा करने के मौके पर प्रदेश में जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा रही है और इसके लिए सरकारी धन का धड़ल्ले से दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अधिकारियों को भीड़ जुटाने का फरमान जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के हिमाचल आने पर विरोध नहीं करती, लेकिन उनका विरोध कुशासन व फिजूलखर्ची को लेकर है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस संबंध में सारी स्थिति साफ करने की मांग की।
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस की भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट छह माह में तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चार्जशीट कमेटी को इसे तय समय के भीतर तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भाजपा सरकार के खिलाफ यह चार्जशीट तथ्यों व प्रमाण के साथ लाई जाएगी। उनका कहना था कि इस चार्जशीट को कांग्रेस जनता के बीच ले जाएगी और उन्हें सरकार की असलियत बताएगी।