यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम सम्मेलन में हिंदुओं से हनुमान चालीसा पढ़ने का आह्वान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2024

डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद ने शुक्रवार को ‘‘हिंदू समुदाय’’ से दिल्ली में होने वाले मुस्लिम समुदाय के सम्मेलन में हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की।

कई मामलों में फंसे विवादास्पद नेता यति ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हिंदू समाज को शाहीन बाग आंदोलन की ‘‘गलती’’ नहीं दोहरानी चाहिए और ‘‘इस्लामिक जिहादियों’’ के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर मौलवी तौकीर रजा ने मुस्लिम सम्मेलन बुलाया है। यति नरसिंहानंद ने कहा, ‘‘अगर अब भी हम जिहादियों का विरोध नहीं करते हैं, तो बांग्लादेश, पाकिस्तान, कश्मीर, अफगानिस्तान, ईरान, अरब की तरह हम सब कुछ खो देंगे और भारत से भी खत्म हो जाएंगे।’’

गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि चूंकि मामला दिल्ली से जुड़ा है, इसलिए उन्हें यति और उनके अनुयायियों को सीमा पार करने की अनुमति देने में कोई आपत्ति नहीं होगी, बशर्ते उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अधिकारियों द्वारा अनुमति दी जाती है।

प्रमुख खबरें

यूपी में बीजेपी रिटर्न: काम कर गया योगी का बटोगे तो कटोगे का नारा

Delhi Air Quality दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से गंभीर हुई, AQI 420 के स्तर पर पहुंचा

एक है तो ‘सेफ’ है! महाराष्ट्र चुनाव परिणामों पर आया फडणवीस का पहला रिएक्शन

एआर रहमान और मोहिन डे के लिंक-अप अफवाहों पर बेटे का आया रिएक्शन, कहा- गलत जानकारी न फैलाए