Without Degree Jobs: इन 5 हाई-फाई नौकरियों के लिए नहीं होगी किसी डिग्री की जरूरत, मिलेगा बढ़िया सैलरी पैकेज

By अनन्या मिश्रा | Dec 24, 2024

आजकल युवा नई-नई स्किल्स सीखकर लोग अच्छी-अच्छी फील्ड में नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में आप भी बिना किसी डिग्री के अच्छे पद पर नौकरी पा सकते हैं। क्योंकि हर कंपनी ऐसे वर्कर चाहती है, जो नाम के लिए नहीं बल्कि काम कर अच्छा रिजल्ट दे सकें। ऐसे में अगर आपके पास विशेष कौशल है, तो आप आसानी से बिनी किसी डिग्री कोर्स के अपने पसंद की नौकरी पा सकते हैं। अगर आप 12वीं के बाद अपने कॅरियर को नई दिशा देना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन 5 जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप बिना किसी कॉलेज डिग्री के कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स या सर्टिफिकेट लेकर कर सकते हैं।


एयर होस्टेस

वहीं एयर होस्टेस की नौकरी भी अच्छी मानी जाती है। अच्छी बात यह है कि एयर होस्टेस की नौकरी के लिए आपको किसी खास तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होती है। 12वीं पास करने के बाद और कुछ शारीरिक मापदंडों को पूरा करने के बाद आप यह नौकरी पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: BSc In Jewellery: कला और व्यापार में है रुचि तो ज्वेलरी डिजाइनिंग के फील्ड में बनाएं शानदार कॅरियर


कमर्शियल पायलट

एविएशन सेक्टर में बढ़ती ग्रोथ देखते हुए कमर्शियल पायलट की भी मांग लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि भारत में कमर्शियल पायलट लाइसेंस लेने वालों की संख्या में साल दर साल इजाफा हो रहा है।


इसके लिए अभ्यर्थी को किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं है। इस फील्ड में अपना कॅरियर बनाने के लिए साइंस स्ट्रीम से न्यूनतम 50% अंकों से 12वीं पास अभ्यर्थी कर्मशियल पायलट बन सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट देना होगा और कर्मशियल पालयट का लाइसेंस भी लेना होगा।


ग्राफिक डिजाइनर्स

बता दें कि वर्तमान समय में ग्राफिक डिजाइनर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ग्राफिक डिजाइनिंग में स्किल्ड और पेशेवर अभ्यर्थियों को अच्छा सैलरी पैकेज दिया जाता है। इस नौकरी के लिए भी आपको डिग्री या फिर डिप्लोमा की जरूरत नहीं होती है। ब्रांड इडेंटिटि, डिजाइनर, लोगो, फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग जैसी कई अन्य जरूरतों के लिए ग्राफिक डिजाइनर्स की जरूरत होती है। ऐसे में अभ्यर्थी इंटर्नशिप करने जॉब पा सकते हैं।


इंटीरियर डिजाइनर

इंटीरियर डिजाइनिंग के फील्ड में जाने के लिए युवाओं को डिग्री की जरूरत नहीं है। इस फील्ड में कॅरियर बनाने के लिए अभ्यर्थी साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद सीधे इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में इंटर्नशिप करने के बाद आप इस फील्ड में अपना शानदार कॅरियर बना सकते हैं।


डिजिटल मार्केटिंग

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में इंट्रेस्ट रखते हैं, तो आप इस फील्ड में अपना कॅरियर बना सकते हैं। इस फील्ड में काम करने के लिए आपको कोई डिग्री कोर्स करने की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाइन लर्निंग कोर्स कर सकते हैं। सर्टिफिकेट या ऑनलाइन कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप इंटर्नशिप करके काम सीखकर नौकरी पा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

आप ने मुस्तफाबाद सीट से Adil Ahmed Khan को दिया टिकट, क्षेत्र में सक्रिय रहने का मिला पुरस्कार

ओबीसी कोटे पर फैसला होने के बाद महाराष्ट्र निकाय चुनाव अप्रैल 2025 तक हो सकते हैं : Bawankule

Cancer Treatment: क्या घरेलू उपचार से कैंसर को दी जा सकती है मात, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दक्षिण अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर