फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड की संभावना पर कहा, कौशल की कमी नहीं पर सही संतुलन महत्वपूर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2021

दुबई|  न्यूजीलैंड के टी20 विश्व कप अभियान में मुख्य कोच गैरी स्टीड की मदद करने वाले पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि उनके खिलाड़ियों का कौशल शीर्ष स्तर है और टीम को सिर्फ सही संतुलन हासिल करने की जरूरत है।

शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का इंडियन प्रीमियर खिताब जीतने के दौरान मार्गदर्शन करने के बाद फ्लेमिंग न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ गए हैं। फ्लेमिंग ने ‘स्टफ.को.एनजेड’ से कहा, ‘‘यह अच्छी टीम है।

इसे भी पढ़ें: मुझे पूरी उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया खिताब जीत सकता है : हसी

 

हमारे पास न्यूजीलैंड क्रिकेट में इससे पहले कभी इतनी प्रतिभा नहीं थी इसलिए सही संतुलन हासिल करना और आप जिस तरह खेल को खेलना चाहते हैं वह काफी महत्वपूर्ण है।’’

फ्लेमिंग ने कहा कि हालात से सामंजस्य बैठाना टूर्नामेंट में सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इन हालात से सामंजस्य बैठाना अभ्यास मैचों के दौरान चुनौती होगी.. यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दबाव से निपटना और टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना प्राथमिकता होगी।’’

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम से जुड़े ‘मेंटर’ धोनी

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मेरा पृथकवास पूरा होने में कुछ समय है और यह शानदार मौका है।’’ न्यूजीलैंड को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं जिसके बाद टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

प्रमुख खबरें

संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार

Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ Odisha Parv Samaroh 2024, पीएम मोदी ने की शिरकत

IPL 2025 नीलामी में युजवेंद्र चहल पर हुई पैसों की बारिश, पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा, गेंदबाज ने बताई दिल की बात

Ranbir Kapoor ने राज कपूर फिल्म महोत्सव की घोषणा की