निक मेडिनसन ने अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2017

सिडनी। आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से बाहर किए गए निक मेडिनसन कड़े सत्र के बाद क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए दूर हो गए हैं। मौजूदा सत्र में तीन टेस्ट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद पिछले साल नवंबर में मेडिनसन, मैट रेनशा और पीटर हैंड्सकोंब जैसे युवाओं को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। वह एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करते हुए खाता भी नहीं खोल पाए और पाकिस्तान के खिलाफ तीन पारियों में सिर्फ नौ की औसत से रन बना पाए जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। 

 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया और क्रिकेट एनएसडब्ल्यू सलाह देता है कि आस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज निक मेडिनसन निजी कारणों से अगले नोटिस तक चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।''

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान