एनआईए ने चार राज्यों में की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2024

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी भाकपा (माओवादी) के एक वरिष्ठ नेता से जुड़े मामले के सिलसिले में की गई।

तेलंगाना पुलिस ने भाकपा (माओवादी) नेता को सितंबर 2023 में हैदराबाद में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा कि एनआईए की टीमों ने छह स्थानों पर आरोपियों और संदिग्धों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें दो जगह हैदराबाद में हैं।

इसके अलावा ठाणे (महाराष्ट्र), चेन्नई, मलप्पुरम और पलक्कड़ (केरल में) एक-एक स्थान पर छापे मारे गए। एजेंसी ने छापेमारी में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज और किताबें बरामद की।

उन्होंने बताया कि सिम कार्ड के साथ छह मोबाइल फोन और 1,37,210 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। यह मामला सितंबर 2023 में भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य संजय दीपक राव की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना में साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार