Srinagar Traffic Police को आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए NGO ने दिया खास प्रशिक्षण

By नीरज कुमार दुबे | Dec 19, 2024

श्रीनगर स्थित एक एनजीओ ने ट्रैफिक पुलिस विभाग के सहयोग से बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसका उद्देश्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को आवश्यक जीवन-रक्षक कौशल के साथ सशक्त बनाना है। प्रभासाक्षी से बात करते हुए एनजीओ के अधिकारियों ने कहा कि यातायात पुलिस कर्मी जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए उनको सशक्त और सक्षम बनाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारी पहल आपात स्थिति में उनकी क्षमताओं को बढ़ाने का प्रयास करती है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में आधी रात में हुई मुठभेड़ में मारे गये 5 आतंकी, अमित शाह करेंगे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

इस दौरान जीवन रक्षक तकनीकों का संचालन करने वाले एक डॉक्टर ने कहा, "हमने सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा सहित बुनियादी जीवन रक्षक तकनीकों पर कुछ प्रदर्शन किए।" उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि यातायात पुलिस कर्मी और नागरिक कुल मिलाकर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: खेल जगत में इस साल मचा बवाल, विश्व स्तर पर हुए ये बड़े विवाद

China को तोड़ेंगे हजारों मुस्लिम, जिनपिंग के देश में उईगरों ने अचानक हल्ला बोला

Prabhasakshi Exclusive: Vladimir Putin ने अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में Ukraine War को लेकर क्या संकेत दिया है?

बहू नहीं लाई अपने साथ दहेज, तो पति और ससुर ने शादी के बाद गला दबाकर महिला की कर दी हत्या