न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था के अगले दो वर्षों तक सुस्त रहने की आशंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2023

न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था के अगले दो वर्षों तक सुस्त रहने की आशंका है। हालांकि मंगलवार को जारी नए आंकड़ों से संकेत मिलता है कि समग्र हालात कई पर्यवेक्षकों की आशंका से कहीं बेहतर है। देश के राजकोष ने अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले अनुमान जारी किए। उसने पूर्व के अनुमान से मामूली गिरावट का संकेत दिया है। वहीं कर अपेक्षा से कम लिया गया और उच्च मुद्रास्फीति लगातार सिरदर्द बनी है।

बेरोजगारी दर के मौजूदा 3.6 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 5.4 प्रतिशत होने की आशंका है। वहीं आर्थिक वृद्धि दर के इस साल 3.1 प्रतिशत, अगले साल 1.3 प्रतिशत तक गिरने का अनुमान है, जबकि 2026 में इसके वापस 3.3 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है। 2025 शुद्ध ऋण के 23 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है।

वित्त मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा कि उन्हें लगता है कि ये आंकड़े न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में बदलाव पर जोर देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यह व्यवसायों और परिवारों के लिए बेहद कठिन समय रहा है।’’ रॉबर्टसन ने कहा कि उनकी सरकार के पास लोगों को चुनौतियों से मुक्ति दिला ‘‘बेहतर कल’’ की ओर ले जाने की योजना है।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार