By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2018
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पिछले पांच महीने में ‘अमा गांव अमा बिकास योजना’ के तहत अब तक 793.96 करोड़ रुपये मूल्य की 3,24,623 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
राज्य के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचने और उन्हें विकास प्रक्रियाओं से जोड़ने के लिए इस साल पांच मार्च को पटनायक ने ‘‘अमा गांव अमा बिकास योजना’ शुरू की थी।
मुख्यमंत्री ने कल एक कार्यक्रम में खुर्दा, पुरी, केंद्रपारा, कियोझार, बलानगीर सहित कई अन्य जिले के लोगों के साथ राज्य सचिवालाय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।