नाटो प्रमुख ने चीन से परमाणु अस्त्र नियंत्रण वार्ता में शामिल होने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2021

ब्रसेल्स। नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने सोमवार को चीन से परमाणु हथियारों के प्रसार को सीमित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में शामिल होने का आग्रह किया। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इस तरह की चिताएं हैं कि एशियाई महाशक्ति परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइलों का तेजी से विकास कर रही है। नाटो के वार्षिक अस्त्र नियंत्रण सम्मेलन में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करते हुए स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि भविष्य में मिसाइल प्रतिबंध वार्ता में और देशों को शामिल किया जाना चाहिए, न कि केवल रूस को।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान से मदद लेकर पंजशीर पर कब्जे की लगातार कोशिश कर रहा तालिबान! मिल रही है नाकामी

उन्होंने कहा, “एक वैश्विक शक्ति के रूप में, चीन पर हथियार नियंत्रण की वैश्विक जिम्मेदारियां हैं। बीजिंग को भी संख्याओं पर आपसी सीमा लगाने, पारदर्शिता बढ़ाने से लाभ होगा।’’ उन्होंने कहा, “ये अंतरराष्ट्रीय स्थिरता की नींव हैं।” यह चेतावनी देते हुए कि बीजिंग के परमाणु शस्त्रागार का तेजी से विस्तार हो रहा है, उन्होंने कहा, चीन बड़ी संख्या में मिसाइलों का निर्माण कर रहा है, जो इसकी परमाणु क्षमता को काफी बढ़ा सकती हैं।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस