National Vaccination Day: हर साल 16 मार्च को मनाया जाता है नेशनल वैक्सीनेशन डे, जानिए इतिहास और महत्व

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Mar 16, 2025

National Vaccination Day: हर साल 16 मार्च को मनाया जाता है नेशनल वैक्सीनेशन डे, जानिए इतिहास और महत्व

हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है। यह दिन इसलिए मनाया जाता है कि लोगों को वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में जागरुक किया जा सके। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य गंभीर बीमारियों से बचाव करने और लड़ने के लिए वैक्सीनेशन करना है। वैक्सीनेशन कराने से ही खतरनाक रोगों से बचा जा सकता है। तो आइए जानते हैं राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का इतिहास, महत्व और थीम के बारे में...


इतिहास

बता दें कि पहली बार भारत में 16 मार्च 1995 को नेशनल वैक्सीनेशन दिवस मनाया गया था। तब से लेकर अभी तक हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है। ये वही दौर था जब भारत में पहली बार बच्चों को पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी।


महत्व

मनुष्य के जीवन में वैक्सीन का खास महत्व होता है। गंभीर बीमारिय़ों से लड़ने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया जाता है। इससे खतरनाक बीमारियां जैसे चेचक, पोलियो, टिटनेस और खसरा आदि बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।


थीम

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2025 थीम​​ जागरूकता बढ़ाकर और टीका लगवाने में हिचकिचाहट से निपटकर, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का उद्देश्य पूरे देश में टीकाकरण प्रयासों में भागीदारी बढ़ाना है।

प्रमुख खबरें

MI vs KKR: अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहां हुई चूक

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का लाखों का नुकसान, मैच जीतने के बाद भी लगा जुर्माना

IPL 2025 MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की आईपीएल 2025 की पहली जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी हार

इन तरीकों से WWE Wrestle Mania 41 में Jacob Fatu बन सकते हैं टाइटल मैच का हिस्सा, जानें पूरी जानकारी