मुस्लिम धर्मगुरु आदिल गफूर ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का किया था आह्वान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Jun 12, 2022

पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर एवं कुछ राज्यों में भी प्रदर्शन हुए। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और सुरक्षा बलों को कुछ स्थानों पर लाठी चार्ज करने, आंसू गैस के गोले छोड़ने तथा हवा में गोलियां चलानी पड़ी। जम्मू में अधिकारियों ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया और कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में बंद जैसी स्थिति रही। बीजेपी से निलंबित नुपुर शर्मा को लेर विवादित टिप्पणी करने वाले मुस्लिम धर्मगुरु आदिल गफूर गनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डोडा जिले के भद्रवाह में आदिल गफूर ने बेहद भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने नुपुर शर्मा का सिर कलम करने का आह्वान किया था। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भद्रवाह शहर में आदिल गफूर गनी द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान और एक हिंदू युवक द्वारा पैगंबर के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद जैसी स्थिति रही। अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह और किश्तवाड़ कस्बे तथा कश्मीर के श्रीनगर शहर में एहतियाती उपाय के तहत इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई। मोबाइल इंटरनेट भी कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद कर दिया गया। भद्रवाह कस्बे से पथराव की छिटपुट घटनाओं की खबरें हैं। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आखिरी सांस ले रहा आतंकवाद, उपराज्यपाल बोले- जब दीपक बुझने लगता है तो उसकी लौ तेज हो जाती है

नुपुर शर्मा, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता हैं, जबकि जिंदल पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख है।। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पैगंबर के बारे में विवादित बयान देने वाले अपने दोनों नेताओं को निलंबित कर चुकी है। दिल्ली में, जामा मस्जिद के बाहर और अन्य स्थानों पर ज्यादातर प्रदर्शन जुमे की नमाज के बाद हुए तथा पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी कीं।  

प्रमुख खबरें

राजस्थान के सवाई माधोपुर में थ्रेशर मशीन से कटकर किसान की मौत

नियमित तौर पर सीबीआई जांच के निर्देश न दें उच्च न्यायालय : न्यायालय

महाराष्ट्र के लातूर में कुएं में गिरने से भाई-बहन की मौत

झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि; बिजली गिरने से चार लोग घायल