'मुन्ना भाई सीरीज खत्म होनी चाहिए...', संजय दत्त स्टारर फिल्म की तीसरी किस्त पर अरशद वारसी ने तोड़ी चुप्पी

By रेनू तिवारी | May 06, 2024

2003 में रिलीज़ हुई मुन्ना भाई एमबीबीएस और 2008 में रिलीज़ हुए लगे रहो मुन्ना भाई ने बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाया। आज भी लोग इन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इन दोनों फिल्मों की कहानी के साथ-साथ लोगों को संजय दत्त और अरशद वारसी की एक्टिंग भी पसंद आई। कई लोग आज भी अरशद वारसी को 'सर्किट' और संजय दत्त को 'मुन्ना भाई' (मुरली प्रसाद शर्मा का टाइटल नाम) कहकर बुलाते हैं। अब फैंस इस फ्रेंचाइजी फिल्म की तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में जब अरशद वारसी से इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने खुद की तुलना बिग बी से की, Amitabh Bachchan के बाद अगर किसी को इतना प्यार मिला है वो मैं हूं, लोगों करने लगे ट्रोल


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अरशद से बातचीत में पूछा गया कि क्या मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बन रही है। एक्टर ने कहा, 'विधु विनोद चोपड़ा इसे बनाना चाहते हैं। राजकुमार हिरानी भी इसे बनाना चाहते हैं, और संजय भाई भी इसे बनाना चाहते हैं और मैं भी इसे बनाऊंगा। लेकिन फिल्म अभी नहीं बन रही है।'


'राजू के पास सीक्वल के लिए तीन बेहतरीन स्क्रिप्ट हैं। कुछ चीजें यहां-वहां गायब हैं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो रहा है. अब काफी समय बीत चुका है. मैंने राजू से कहा कि जो शुरू होता है उसका अंत भी होता है। ऐसा लगता है कि हमने मुन्ना भाई फिल्म फ्रेंचाइजी को इंटरवल पर छोड़ दिया। हर कोई अधीर है क्योंकि यह अभी ख़त्म नहीं हुआ है। अरशद ने कहा, 'मुन्ना भाई सीरीज खत्म होनी चाहिए।'

 

इसे भी पढ़ें: किसकी वजह से शहीद हुए, पहले कहां कोई शहीद होता था?', पुंछ में हुए आतंकी हमले पर यह क्या बोल गए तेजप्रताप


काम के मोर्चे पर

आपको बता दें कि हाल ही में अरशद वारसी 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन में जज के तौर पर नजर आए थे। वहीं अब वह अपनी आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला भी हैं। संभवतः तीसरे भाग में अरशद और अक्षय असली जॉली बनने के लिए लड़ रहे होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद वारसी ने 29 अप्रैल को अजमेर (राजस्थान) में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। वहीं, अक्षय ने 2 मई से अजमेर में शूटिंग शुरू की थी।

प्रमुख खबरें

महंगाई की वजह से तीसरी तिमाही में FMCG कंपनियों की बिक्री, परिचालन लाभ पर असर पड़ेगा

Punjab & Sind Bank जीएसटी रिटर्न के आधार पर एमएसएमई के लिए तत्काल ऋण योजना शुरू करेगा

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Oyo ने किया नियमों में बदलाव, अब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा