पंजाब से हारकर पीडब्ल्यूएल से खत्म हुआ मुंबई का सफर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2018

नयी दिल्ली। पंजाब रॉयल्स की टीम ने पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के मुकाबले में आज यहां मुंबई महारथी को हराकर उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया। सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे टूर्नामेंट के करो या मरो मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की टीम ने मुम्बई महारथी के खिलाफ पांच बाउट के बाद 4-1 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

मुम्बई को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करनी थी लेकिन दो बड़े उलटफेर करके पंजाब ने मुम्बई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके साथ ही वीर मराठा की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गयी। इस मुकाबले का पहली बाउट पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग में खेली गयी जहां मुम्बई महारथी के सत्यव्रत कादियान को पंजाब रॉयल्स के दीपक पूनिया ने 6-5 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

 

इसके बाद महिलाओं की 76 किलोग्राम भारवर्ग में दो फ्रांसीसी पहलवानों के बीच मैच में पंजाब की सेलेन फांटा कोम्बा मुम्बई की वेस्किन सेंथिया पर भारी पड़ी। इस जीत के साथ ही मुकाबले में पंजाब की टीम 2-0 से आगे हो गई। पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में खेले गये तीसरे मुकाबले में इर्डेनेबाटेन बेखब्यार ने पंजाब के मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन उत्कर्ष काले को 10-0 से हराकर मुम्बई की इस अहम मुकाबले में वापसी करायी।

 

मुम्बई को चौथे मुकाबले में फिर से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की ओडुनायो को उलटफेर गर्ल पंजाब की पूजा ढांडा ने चित-पट के आधार पर 4-2 से हराकर एक और उलटफेर कर दिया। इससे पहले पूजा ने विश्व और ओलिंपिक चैम्पियन हेलेन मारोलिस को हराकर सनसनी फैलाई दी थी। मुकाबले के पांचवे मुकाबले में पंजाब के पेट्रोशिवली गेनो ने सतेंदर मलिक को 7-0 से हराकर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली और मुम्बई को लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लीग राउंड में अच्छे प्रदर्शन के दम पर यूपी, हरियाणा, पंजाब और वीर मराठा की टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है।