मुंबई को हरभजन के अनुभव की कमी खलेगी: अनिल कुंबले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2018

मुंबई। अनिल कुंबले का मानना है कि मुंबई इंडियंस को आफ स्पिनर हरभजन सिंह की कमी खलेगी जो अब चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ चुके हैं और उन्होंने कहा कि अब आईपीएल 11 में गत चैम्पियन टीम के स्पिन विभाग की अगुवाई की जिम्मेदारी आल राउंडर कुणाल पंड्या के कंधों पर होगी। हरभजन इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद से ही मुंबई इंडियंस के लिये खेलते थे लेकिन इस सत्र में वह चेन्नई की ओर से खेलेंगे। मुंबई का सामना वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के शुरूआती मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। 

टीम मेंटर कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट के 'द डगआउट प्रोग्राम’ में बातचीत के दौरान कहा, ''मुंबई इंडियंस को निश्चित रूप से स्पिनर के तौर पर हरभजन सिंह की कमी खलेगी। कुणाल पंड्या सचमुच काफी अच्छे आल राउंडर हें, लेकिन उन्हें अब स्पिनरों की अगुवाई की जिम्मेदारी लेनी होगी।'' उन्होंने कहा, ''उनके पास लेग स्पिनर के तौर पर राहुल चाहर हैं, लेकिन यह युवा इतना लोकप्रिय नहीं है। उन चार ओवरों में भज्जी जैसे खिलाड़ी का अनुभव और बल्ले से भी उनके जैसा प्रदर्शन, काफी कुछ मायने रखता है।'' कुंबले ने कहा, ''लेकिन उन्होंने इन पहलुओं को ढकने का प्रयास किया है। मुंबई इंडियंस के पास मुस्तफिजुर रहमान हैं ताकि अंतिम ओवरों में गेंदबाजी में वह भूमिका निभा सके। उनके पास जसप्रीत बुमरा है जिन्होंने काफी अच्छा सुधार किया है, वह टीम के लिये अहम गेंदबाज हैं।''

प्रमुख खबरें

अरुणाचल प्रदेश: लोहित नदी में बह गए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी

कैलिफोर्निया में 5 नवंबर से हो रही वोटों की गिनती, भारत में एक दिन में परिणाम, EVM पर सवाल उठाने वालों को मस्क ने दिया तगड़ा जवाब

IRCTC Tour Packages: IRCTC कपल्स के लिए लाया अद्भुत अंडमान का टूर पैकेज, पत्नी हो जाएगी आपकी दीवानी

नवी मुंबई में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेश के चार नागरिक पकड़े गए